Chandauli News: पहलगाम में हुए आतंकी हमला से मानवता शर्मसार, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति निकाला गया कैंडल मार्च

चंदौली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देशवासियों में गुस्सा है। देश के चारों कोनों से आतंकवादियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से की जा रही है। वही जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सुख संवेदना व्यक्त की जा रही है। गुरुवार की शाम को मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर के परिसर से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने हाथों में कैंडल लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया करने की मांग की।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला से मानवता शर्मसार हुआ है। आतंकवादियों ने निहत्थे और निर्दोष लोगों की जान लेकर जघन्य अपराध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ कठोर फैसले लेने को तैयार हैं। सरकार द्वारा आतंकवादियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला पूरे देश पर सीधा वार है। आतंकवादियों ने जिस प्रकार से धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या की है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह काम है।

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आतंकवादियों के ऊपर कार्रवाई के लिए सी को खुली छूट दे दी है। साथ ही आतंकवादी हमले में शामिल स्थानीय लोगों पर भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। तत्पश्चात कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बरौनी महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख नौगढ़ प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह सूड्ड, अभिषेक जायसवाल, पवन सेठ, अमन पांडेय, गोपाल सिंह, जन्मेजय सिंह, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।