Chandauli News: जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य व इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता- जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग

चंदौली: जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य व इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही किसानों, व्यापारियों व आम जन मानस की समस्या का निस्तारण समय से किया जाएगा। समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। क्योंकि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करना सभी के लिए आवश्यक है।
उक्त बातें नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने गुरूवार को पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में कही। श्री गर्ग ने कहा कि आकांक्षी जनपद चंदौली के विकास को आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ूगा। हमारा प्रयास रहेगा कि जनपद की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज व पानी उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी फसल का भुगतान समय से किया जाए।
ज्ञात हो कि मूल रूप से गाजियाबाद के निवासी चंद्रमोहन गर्ग 2016 बैंच के आईएएस अधिकारी है। श्री गर्ग की पहली नियुक्ति बस्ती जिला में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया। तत्पश्चात बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। वहां से प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर रहकर सराहनीय कार्य किया। जिलाधिकारी के पद पर जनपद में इनकी प्रथम नियुक्ति है। बताते चलें कि देश के 118 जनपद में शामिल जनपद चंदौली को आकांक्षी जनपद से बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती नवागत जिलाधिकारी के लिए है। उन्होंने कहा कि इस कलंक से बाहर निकालने का पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही नौगढ़ व चकिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग करने की बात की।