Chandauli News: रेलवे कॉलोनी बना शराबियों और जुवाड़ियों का अड्डा, शराबियों के आतंक से कॉलोनी के लोग हुए परेशान कोतवाली पुलिस मौन

चंदौली/पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के कालिमहाल से सटे इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी में छाया शराबियों का आतंक चार अज्ञात मनबढ़ शराबियों ने कालिमहाल के रास्ते से इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी में जाकर राह चलते रेलवे कर्मचारी के 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता को मारकर लहूलुहान कर दिया। मोबाईल और पैसे छीनकर फरार हो गए सूचना मिलने पर पहुंची 112 की पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली भेजा गया।

बताते चलें कि मुगलसराय स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी निवासी अश्विनी कुमार शुक्ला बुधवार की रात्रि कतरीबन 10 बजे के आस-पास अपने क्वाटर से बाहर निकलकर टहल रहे थे तभी अचानक पीछे से चार मनबढ़ शराबियों ने हमला बोल दिया जिससे वह काफी चोटिल हो गए। शराबियों द्वारा सर पर वार किया गया जिससे वह चोटिल होकर जमीन पर गिर गए मनबढ़ शराबी युवकों ने जेब से पैसे व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार ने 112 को सूचना दिया, आस-पास के लोगों का कहना है कि रेलवे कॉलोनी में प्रतिदिन शराबियों और जुआड़ियों का अड्डा बन चुका है। जहां देर रात्रि तक शराब पीना और जुवा खेलते नजर आते है। कॉलोनी में आने-जाने वाले माताएं, बहन, बेटियों को छेड़ने का भी काम करते है। जिसकी सूचना पुलिस को दी जाती है परन्तु मुगलसराय कोतवाली की निष्क्रियता से कार्यवाही नहीं होती जिससे शराबियों के हौसले बुलंद होता जा रहा है।


बता दें कि प्रतिदिन रेलवे कॉलोनी में शराब व बीयर की बोतले बिखरी पड़ी रहती है। रेलवे कॉलोनी में कालीमहाल के रास्ते घुसते है शराबी और जुवाड़ी, शराब और जुवे के लत से कॉलोनी में चोरी को भी अंजाम देते है, राह चलने वाले माताएं बहनों को छेड़ना, उनकी वीडियो बनाना ऐसे कृत्य रेलवे कॉलोनी में आए दिन ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। आक्रोशित नगर वासियों का कहना है मुगलसराय कोतवाली पुलिस शराब माफियाओं और शराबियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरीके से फैल रहती है जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है। उच्चाधिकारी संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करे।