Ayodhya News: ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर लाखों की लूट, महिला से गहने उतरवाए साथ 48 हजार लेकर बदमाश फरार

रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य
अयोध्या: अयोध्या के कोतवाली नगर स्थित चौकी एयरपोर्ट क्षेत्र में मकान में घुसकर लाखों की लूट का मामला सामने आया। महिला टॉयलेट के लिए उठी तो घर में 4 लोग घुस गए बदमाश 48 हजार की नकदी भी अपने साथ ले गए। महिला ने घटना की तहरीर थाने पर देकर कार्यवाही के लिए मांग की।
बताते चलें कि महिला के अनुसार, वह सो रही थी, रात को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पत्नी बाहर टॉयलेट के लिए गई तो उसको बदमाशों ने पकड़ लिया और विरोध करने पर मारपीट की। फिरोजाबाद के हिमांशु ने बताया कि वह एक महीने से चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर रवि विश्वकर्मा के यहां किराये पर रहते हैं। 6 अप्रैल की रात उनकी पत्नी टॉयलेट के लिए उठी थी तभी 4 अज्ञात लोग घर में घुस गए। पत्नी के हाथ में पहनी हुई 2 अंगूठी और 48 हजार रूपए लूट ले गए। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है आज वह खुद घटना स्थल पर जांच करेंगे।