Ayodhya News: मंदिर के कमरे में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, खून से सनी लाश देखते चीख पड़ी महिलाएं

रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य
अयोध्या: अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के इनायतनगर में मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया। जहां गांव में मंदिर के कमरे में पुजारी की हत्या धारदार हथियार से की गई। इस घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि शाहगंज-बारुन मार्ग पर पुजारी राज बहादुर यादव (60) उर्फ बाबा बेचन दास, डोभियारा पूरे विशुन गांव से 100 मीटर दूर सड़क पर बने एक मंदिर में 30 सालों से रह रहे थे। दिन सोमवार को महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंची तो कमरे में पुजारी का शव खून से लतपथ मिला चारों ओर खून ही खून फैला हुआ मिला। पुजारी बेचनदास का शव खून से लतपथ देखते ही जोरों से चिल्ला उठी। इस चीख के बाद हडकंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर प्रांगड़ में इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुजारी तांत्रिक भी थे। गामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक व पुलिस टीम जांच में जुटी रही, पुजारी के हत्या का कारण अभी तक नही चल पाया।