Chandauli News: मैनाताली कूड़ा बाजार चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर

पीडीडीयू नगर: चंदौली जनपद के सुर्खियों में बने रहने वाला मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत मैनाताली कुड़ा बाजार चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें होली के दिन कई युवक चौकी परिसर में खुलेआम डीजे पर बज रहे गाने के साथ बीयर पीते चौकी के अंदर नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली और चौकी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि मैनाताली कूड़ा बाजार पुलिस चौकी परिसर जैसी जगह पर इस तरह की गतिविधि पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है। चौकी में इस तरह का माहौल होने से चंदौली पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले के तूल पकड़ने पर चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की उन्होंने एक उपनिरीक्षक संतोष कुमार और कांस्टेबल शिवांशु सिंह को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।
उन्होंने साथ ही इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषी व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह घटना चंदौली पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है और इस पर सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।