Chandauli News: चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेशनल हाईवे पर पंजाब से बिहार जा रही 65 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चंदौली: श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में श्री आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.03.2025 को 01.30 बजे के समीप नेशनल हाईवे पर पंजाब से बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सिन्धीपुल के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक से कुल 5648.4 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने घेरे बंदी कर ट्रक को घेर लिया। तस्करों द्वारा ट्रक को त्रिपाल से ढका गया था। त्रिपाल हटाकर चेक किया गया तो 50 बोरी व्हाइट वाल पुट्टी रखी गयी थी। पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये है। पुलिस टीम को मिली इस बड़ी सफलता में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक अपराध रमेश कुमार, आशीष मिश्रा, अमित सिह, मौजूद रहे।