Chandauli News: हंगामे की भेंट चढ़ी ‘दिशा’ की बैठक, जनप्रतिनिधियों के बीच हुई अर्मायादित टिप्पणी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

चंदौली: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सपा व भाजपा के जनप्रतिनिधियों में हुआ तू-तू मै-मैं तुम तड़ाक भाषा से आपस मे भिड़े सपा व बीजेपी के विधायक भरी सभा मे मुगलसराय के बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल व सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव आपस मे भिड़े जन प्रतिनिधियों के अमर्यादित भाषा से गूंज उठा मीटिंग हाल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जमकर अर्मायादित भाषा का प्रयोग किया गया। इससे भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबे अधिकारियों व कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई।
विदित हो कि शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिशा की बैठक प्रातः लगभग 11 बजे से सांसद वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान सपा के एक जनप्रतिनिधि द्वारा भाजपा के जनप्रतिनिधि पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच कराने की मांग की गई। इस पर भाजपा जनप्रतिनिधियोें को उनकी बात नागवार लगी। इसी बात को लेकर सपा व भाजपा के जनप्रतिनिधि व समर्थक आमने सामने आ गए। वहीं डीएम एसपी सहित जिले के अन्य समकक्ष अधिकारी भ्रष्टाचार की बात को लेकर बगले झांकने लगे।
सकलडीहा विधायक द्वारा पीडीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। इस पर भाजपा विधायक ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। बात इतनी बढ़ गई कि सत्ता पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में ही अर्मायादित भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। इसके कारण जिले में दिशा की आयोजित बैठक का बहिष्कार कर भाजपा के जनप्रतिनिधि बाहर चले गए। वहीं डीएम ने औपचारिकता पूरी कर बैठक समापन की घोषणा की। दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों के बीच हुई अर्मायादित टिप्पणी को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।