Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली पुलिस

Chandauli News: अलीनगर थाने के माध्यम से हो रही बड़े पैमाने पर पशु तस्करी जिला प्रशासन मौन

पुलिस महानिदेशक की अपराध समीक्षा बैठक का चंदौली पुलिस पर कोई असर नहीं

चंदौली: पुलिस महानिदेशक अपनी अपराध समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर सख्त हिदायत देते रहते हैं। इसके बावजूद इन दिनों जनपद चंदौली में पशु तस्करी का व्यवसाय बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। इस व्यवसाय में आशातीत वृद्धि को लेकर अलीनगर पुलिस सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। लेकिन इन दिनों अलीनगर थाने की जफर पुरवा चौकी पुलिस के लिए बहुत लाभ प्रद साबित हो रही है। यही कारण है कि अलीनगर थाने के द्वारा पशु तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।

सूत्र बताते हैं कि पशु तस्करी में लिप्त कारखास लगभग 7-8 वर्ष की नौकरी नेशनल हाईवे के थानों पर ही बीत रही है। सूत्र बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक के बहुत करीबी रामसूरत चौहान है। यही पशु तस्करी में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं। इसलिए उनको पशु तस्करी से संबंधित सभी गाड़ियों की अच्छी तरह से जानकारी है। सूत्र बताते हैं कि उनके पास तीन सिम है। यदि उनके सिम की सर्विलांस के माध्यम से जांच की जाए तो उनके काले कारनामे की करतूत परत दर परत खुल जाएगी। सूत्र बताते हैं उक्त कारखास का अनुभव पशु तस्करी में काफी पुराना है। इसलिए वह मवेशी लदे वाहनों से मोटी रकम आसानी से प्राप्त कर लेता है।

ऐसे में वह कारखास प्रभारी निरीक्षक के लिए कमाऊ पूत साबित हो रहे है। यही कारण है कि प्रभारी निरीक्षक का उसे बरदहस्त प्राप्त है। नेशनल हाईवे पर मवेशी लदे वाहन इतनी तेज रफ्तार से चलते हैं कि दुर्घटना होना आम बात हो गई है। कभी कभार तो तेज वाहनों के चलते कुछ लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। यदि पुलिस अधीक्षक ने पशु तस्करी पर शिकंजा नहीं कसा तो आने वाले दिनों में इसी तरह दुर्घटना होती रहेगी। बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page