Ayodhya News: छात्र- छात्राओं ने ली तंबाकू सेवन न करने की शपथ, तंबाकू निषेध विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर: नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या: अयोध्या के बच्चूलाल इंटर कॉलेज पूरा बाजार में मंगलवार को तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गई।

प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू है। तंबाकू छोड़ने से कई बीमारियों से बच सकते हैं कॉलेज परिसर में 100 मीटर के दायरे में नशा और तंबाकू उत्पाद के बिक्री पर रोक लगाने संबंधी निर्देश दिए। शिक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि तंबाकू एक ऐसा नशा है जो इंसान को अंदर ही अंदर से खोखला कर देता है।
उन्होंने कहा कि यह अनेक प्राणघातक बीमारियों जैसे गले, मुंह का कैंसर व दिल संबंधित बीमारियों को फैलाता है। वर्तमान समय में यह युवा पीढ़ी में ज्यादा फैल रहा है। ऐसे में हमें जागरुकता की पहल भी युवा पीढ़ी से ही करनी चाहिए। तंबाकू निषेध विषय पर ही भाषण प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।