Chandauli News: आलोक इंटर कॉलेज ने मातृ-पितृ उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

चंदौली: मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को मातृ-पितृ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने बड़े बुजुर्गों व माता-पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही बड़े बुजुर्गों का माल्यार्पण कर आरती उतारी।

प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूरी होता है। माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर उच्च शिखर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों सहित गुरु जनों का सम्मान अवश्य करें। बताया कि विद्यालय में शिक्षा व शिक्षिकाओं द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कारवान बनाने कार्य किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चे खेलकूद, कला व अपनी संस्कृति से परिचित हो। ताकि भारतीय संस्कृति और सभ्यता का पालन करते हुए माता-पिता सहित अपने जिला और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मातृ-पितृ उत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर गुलजार रहा। वही बच्चों द्वारा अपने माता-पिता दादा दादी का पूजन किया जाने से बड़े बुजुर्ग खुश नजर आए। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही।