Chandauli News: थाना परिसर में कोतवाल के खिलाफ प्रधान संघ ने दिया धरना

चंदौली: सदर कोतवाली के विसुधंरी गांव में एक नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। नाबालिक बालिका के परिजनों ने थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग किया। लेकिन उक्त प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई।
बताते चलें कि जानकारी लेने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक व प्रधान प्रतिनिधि में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधान संघ के लोगों को बुलाकर सदर कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। काफी देर तक सीओ धरने पर बैठे प्रधानों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। वहीं प्रधान संघ के लोग कोतवाल पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर डटे रहे। प्रधान संघ ने पीस कमेटी की बैठक व वेलफेयर के लिए किए जाने वाले सहयोग के बहिष्कार की चेतावनी दी।
सदलपुरा प्रधान ने कहा कि थाना स्तर पर कोई भी वेलफेयर हो इसमे प्रधान पुलिस का सहयोग करते है। लेकिन सदर प्रभारी ने यह जानते हुए भी विभिन्न गांव के प्रधान है उसके बाद भी बदसलूकी की है। प्रधानों ने एसपी आदित्य लांग्हे से प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किए जाने की मांग किया।