Chandauli News: आरके बजाज ऑटो सेल्स शोरूम पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा बजाज के नए मॉडल पल्सर N160 लॉन्च किया गया

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित आरके बजाज ऑटो सेल्स नई बस्ती शोरूम पर बुधवार मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा फीता काट कर बजाज के नई बाइक पल्सर N160 सिंगल सीट लॉन्च किया गया। विधायक ने शोरूम संचालक आनंद गुप्ता को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी है कहां कि बाजार में इस बाइक के लॉन्च हो जाने से नव युवकों में उत्साह है।

बजाज पल्सर N160 एक स्ट्रीट बाइक है, जो 4 वेरीएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। बजाज पल्सर N160 164.82cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है, इसकी विशेषताएं यह है कि आगे पीछे टायर में एबीएस है या सटीक पावर ब्रेक देता है यह सिंगल एबीएस चैनल है जो ड्राइवर के सेफ्टी के लिए जरूरी है इसमें पावर हेडलाइट और डिजिटल मीटर की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है। इस दौरान राज किशोर गुप्ता, आनंद गुप्ता प्रबंध निदेशक, अभय कुमार जीएम, आरिफ अंसारी मैनेजर वह समस्त आरके बाजार टीम उपस्थित रहे।