Ayodhya News: कलश यात्रा के साथ कल से शुरू होगा 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

रिपोर्टर : नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं युग ऋषि साहित्य प्रदर्शनी का कल होगा शुभारंभ। इस मौके पर विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं प्रज्ञा परिजन रानी बाजार की ओर से माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 14 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर भव्य एवं विशाल कलश यात्रा शुक्रवार की सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्गों पर भ्रमण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। कलश यात्रा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाठक व अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने संपर्क किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवनारायण पांडे, ज्ञानेंद्र पाठक पुष्कर दत्त तिवारी, प्रेम प्रकाश पांडे, उज्जवल पाठक, विश्वनाथ मिश्र, देवी प्रसाद पाठक, अमित पांडे, शिवग़ेश, हरिचंद्र, प्रवेश यादव आदि लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।