Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 57 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

चंदौली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिन गुरूवार को सदर ब्लाक परिसर में 57 जोड़ों का हुआ विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान विकास खण्ड सदर व नगर पंचायत के परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नव विवाहित जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री का वितरण किया गया। विकास खण्ड सदर में 50 जोड़ों व नगर पंचायत में सात जोड़ों की शादी विधि विधान से संपन्न कराया गया।

मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उक्त योजना के संचालन से गरीब परिवार को हाथ पीला कराने में अब परेशान होने की जरूरत नही है। सरकार प्रत्येक गरीब बिटियां की शादी के लिए कटिबद्ध है। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना का लाभ पात्रों को दिलाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल सराहनीय है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू, सभासद, नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी आदि मौजूद रहे।