Chandauli News: भाजपा विधायक और अधिकारियों की तानाशाही पर आक्रोशित जनता ने आंदोलन को दिया नया रूप


पीडीडीयू नगर: भाजपा विधायक और अधिकारियों की तानाशाही पर सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान सत्याग्रह मुगलसराय के जन आंदोलन ने एक बार फिर आंदोलन को एक नया रूप दे दिया है। अब तक जनता द्वारा जिले के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे जाने के पश्चात संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान के तहत नगर के मोहल्ले- मोहल्ले में जाकर नुक्कड़ सभा का आयोजन करना शुरू कर दिया और लोगों से पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव करने के लिए आवाह्न किया 11 तारीख 11 बजे शंख, घंटी, ढोलक, प्लेट चम्मच जो हो लेकर आए और सोये हुए शाशन, प्रशासन को जगाए।

बताते चलें कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 50 वर्षों बाद हो रहे सड़क चौड़ीकरण में मानक के अनुसार चौड़ीकरण नहीं होने से नगर की जनता में आक्रोश व्याप्त है। सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान सत्याग्रह के जन आंदोलन का आज 19वां दिन रहा। जन आक्रोश में जनता सड़क पर बैठने को मजबूर हो गई है और धरने के बाद सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान के लोगो द्वारा नगर में “अतिक्रमणमुक्त शहर का नारा, सिक्स लेन हो सड़क हमारा” के तहत जागरूकता अभियान हेतु नगर के कैलाशपुरी में भ्रमण किया और जन जागरूकता के लिए जगह-जगह बैनर लगाकर माइक और स्पीकर के माध्यम से शाशन और प्रशासन को जगाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही आह्वान किया कि पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव करने के लिए 11 तारीख 11 बजे शंख, घंटी, ढोलक, प्लेट चम्मच जो हो लेकर आए और सोये हुए शाशन व प्रशासन को जगाए। जिस पर समस्त नगर वासियों का जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ।

बता दें कि सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान के तहत “हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी” को लेकर जनता से संपर्क करने का मुहिम चला कर उनकी राय जानने का अभियान शुरू किया गया है इसमें हर अलग-अलग मोहल्ले में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाई जाएगी। इस मुहिम ने अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है अब देखना है कि इस सड़क चौड़ीकरण के मुहिम पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा नगर के आक्रोशित जनता को क्या जवाब दिया जाएगा। इस अभियान में अंशु चतुर्वेदी, अभय सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, अजय यादव, संतोष पाठक, अर्शी सलाम बिपिन ओझा, हिमांशु तिवारी, योगेश अभी, सोनू सिंह, सतनाम सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।