Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli News: जन जागरण शंखनाद “हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी” 11 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पी डब्ल्यू डी ऑफिस पर बजेगा बाजा- संतोष पाठक एडवोकेट

नगर के भाजपा विधायक से जनता की दिख रही नाराजगी आखिर कब मिलेगा नगरवासियों को इस समस्या से निदान

चंदौली/पीडीडीयू नगर: शासन व प्रशासन को जगाने के लिए व मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क के लिए नगर की जनता ने सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान के बैनर तले जन जागरण शंखनाद “हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी” कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। मुगलसराय में जाम की समस्या से पीड़ित नगरवासियों ने मुगलसराय में भी सिक्स लेन सड़क बनवाये जाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन चला रखा है। धरना आज 19वां दिन भी निरंतर जारी रहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि शासन की मंशा मुगलसराय नगर में भी सिक्स लेन बनवाने की थी। परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की वजह से मुगलसराय में इस सिक्स लेन को नहीं बनाया जा रहा है बल्कि फोरलेन रोड ही बनाई जा रही है । जिससे जाम की समस्या जस की तस रह जाएगी। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मौनी अमावस्या बीत गई परंतु प्रशासन का मौन अभी तक नहीं टूटा है। प्रशासन को अपना मौन तोड़ना पड़ेगा। क्योंकि मुगलसराय की जनता आंदोलित है और मुगलसराय में सिक्स लेन रोड चाहती है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोगों ने एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार से कई दौर की वार्ता की, एस डी एम मुगलसराय से वार्ता की। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंटे से दो दौर की वार्ता हुई तथा उनसे मुगलसराय में भी सिक्स लेन रोड बनाने का आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जिलाधिकारी के माध्यम से दो-दो पत्र दिया जा चुका है। हम लोग सड़क मांगते हैं तो प्रशासन हम लोगों को एफ आई आर करा देता है और जेल में बंद करने पर आमादा है। परंतु अभी तक शासन प्रशासन मुगलसराय में सिक्स लेन बनाने को तैयार नहीं हुआ है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि शासन व प्रशासन का कान खोलने के लिए 11 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे पी डब्ल्यू डी कार्यालय मुगलसराय पर शंखनाद कार्यक्रम होगा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने लोगों से अपील की जो लोग मुगलसराय में सिक्स लेन रोड चाहते हैं वे 11 फरवरी को 11 बजे सुबह अपने साथ शंख, डमरु, ढोलक, नगाड़ा, झाल आदि ध्वनि करने वाली वस्तुएं लेकर आए अगर ये वस्तुएं भी ना मिले तो थाली, प्लेट और चम्मच लेकर आए और उसे पी. डब्ल्यू. डी.ऑफिस पर इतना जोर से बजा बजाएं कि उनकी गूंज लखनऊ मुख्यमंत्री जी के कानों तक जाए और शासन प्रशासन जागे तथा मुख्यमंत्री जी मुगलसराय नगर में पुराना जी टी रोड (राज्य मार्ग संख्या 120) को भी सिक्स लेन बनवा दें।

नगरवासियों ने कहना है कि नगर की जाम की समस्या ओर नगर का विकास का एकमात्र उपाय सिक्स लेन सड़क है जहां भ्रष्ट अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से 6 लेन बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट को 4 लेन के मानक 52 फीट से कम कराकर नगर में सुभाष से 40 फीट में 8 फीट का नाला सहित रोड बनाई जा रही हैं जिस पर पीडीडीयू नगर वासियों के विरोध करने पर उनके द्वारा प्रशासन और शासन को दिए गए पत्रक सौंपने पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा सैकड़ों लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है वही पत्रक के संबंध में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव में आगामी ओवरब्रिज का नाम देकर नगर की जनता को गुमराह किया जा रहा है। शासन द्वारा 2022 में दिए गए 328 करोड़ के इस 6 लेन प्रोजेक्ट के बाद भी माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा लीपापोती की जा रही है वहीं नगर की जनता को गुमराह कर शासन से आगामी ओवरब्रिज सुभाष पार्क से चकिया तिराहे की मांग कर जनता के दिए हुए टैक्स के पैसों से लगभग 400 करोड़ से भी ऊपर के नए ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट से मोटी रकम अर्जित करना चाहते है। जो इस भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार में बहुत ही निंदनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page