Chandauli News: सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

चंदौली: चंदौली के सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। घटना के बाद नगर में कोहराम मच गया। मृतक युवक और युवती दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।
आस-पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक व युवती स्टेशन पर पहुंचे। कुछ देर स्टेशन पर बैठे रहे। जैसे ही भभुआ की तरफ जा रही 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आई उसके सामने कूद पड़े। इससे ट्रेन से कटकर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हृदय विदारक घटना की जानकारी पर सनसनी फैल गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।
आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना रेलवे सुरक्षाबलों को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। युवती सैयद राजा थाना क्षेत्र के छतेम गांव की निवासी बताई जा रही है मृतक युवती की शिनाख्त बिट्टू कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी रही। स्टेशन मास्टर वीरेद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गई है। रेलवे सुरक्षाबलों ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैं।