Chandauli News: समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान पर पवन सेठ को एडिशनल एसपी ने किया सम्मानित

चंदौली: उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पवन सेठ को गुरूवार को आयोजित व्यापारियों की बैठक में एएसपी सदर विनय कुमार सिंह ने समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए डायरी व कलेंडर प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अपेक्षा किया कि आगे भी इसी प्रकार से व्यापारी व समाज हित में आप योगदान करते रहेगे। नगर अध्यक्ष पवन सेठ को सम्मानित किए जाने पर व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता रही है। व्यापारी समाज का देश के विकास में अहम योगदान है। छोट बड़े सभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना व्यापार मंडल का दायित्व है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से व्यापारी हितों की रक्षा करने की अपील की। इस मौके पर महामंत्री अवधेश जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद, विनीत सेठ, प्रदीप सेठ, अभिषेक जायसवाल, तबरेज़ अंसारी, विजय अग्रहरि बाबा, लक्ष्मीकांत अग्रहरि आदि मौजूद रहे।