Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
आस्था

Chandauli News: माघ मेला मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

चंदौली: माघ मेला मौनी अमावस्या को लेकर बुधवार को मां गंगा के पावन तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहिनीं घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। तत्पश्चात स्नान दान का सिलसिला भोर से शुरू होकर दोपहर तक चलता रहा। स्नानार्थियों व मेला की भीड़ के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे।

बाल्मीकि इंटर कालेज परिसर से लेकर चहनियां तक मेले में दुकानों पर खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी रही। पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर सुबह से ही स्नानार्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा। पूरा गंगा घाट, राम घाट सराय स्नानार्थियों की भीड़ से पट गया। आलम यह था कि गंगा तट पर जगह नही बची। डुबकी लगाने के बाद हर हर गंगे, हर हर महादेव के उदघोष के साथ गुंजायमान रहा। हालांकि प्रयागराज की घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर साधु संतों व भिक्षुओं को दान पुण्य किया।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुबिधा के व्यापक इंतजाम रहे। गंगा घाट के समीप रैन बसेरा, अस्थायी शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था। घाट पर बैरिकेटिंग के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस टीम, गोताखोर की टीम स्नान के दौरान नाव बोर्ड पर चक्रमण कर खतरे से आगाह करती रही। घाट पर गंगा सेवा समिति के वालेंटियर लोगों की मदद में लगे रहे। एसडीएम अनुपम मिश्र, सीओ रघुराज व बलुआ इंस्पेक्टर डा. आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स, चहनियां से लेकर बलुआ घाट पर भ्रमण करती रही। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मेला का माइक के द्वारा खोया पाया व अन्य सूचनाओं का संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page