Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
Railway

Chandauli News: चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से जनता में खुशी की लहर

चंदौली: चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के समय कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके कारण जनपद वासियों सहित नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मझवार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठराव की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी। समस्या को लेकर पूर्व विधायक व वर्तमान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री से भेंट कर मझवार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी।

तत्पश्चात राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह व वर्तमान चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा भी मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री से पत्राचार किया गया था। मंगलवार को रेलवे की ओर से सांसद वीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह व दर्शन सिंह को अवगत कराया गया कि मंगलवार की प्रातः दून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मझवार रेलवे स्टेशन पर होगा। रेलवे द्वारा प्राप्त पत्र पर मंगलवार की प्रातः सपा व भाजपा के जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं का हुजूम मझवार रेलवे स्टेशन पर उमड़ा।

दून एक्सप्रेस के मजदूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही नगर वासियों मे हर्ष की लहर दौड़ गई। 2 मिनट के ठहराव के बाद एक्सप्रेस ट्रेन को राज्यसभा सांसद साधना सिंह, दर्शना सिंह व सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। सांसद साधना सिंह ने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए दून एक्सप्रेस के ठहराव की कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेल मार्ग मंत्री और रेलवे बोर्ड से लगातार बातचीत की गई, और आज पहली बार देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन यहां रूकी है। भविष्य में अन्य ट्रेनों को भी रूकवाने की योजना है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और जल्द ही यहां अन्य ट्रेनों का ठहराव भी शुरू होगा। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाया और रेल मंत्री से बातचीत की। इसके बाद दून एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। उन्होंने इसे चंदौली की जनता की जीत बताया और कहा कि जल्द ही अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी पहल की जाएगी। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह जनता की जीत है और जो चाहे श्रेय ले सकता है। लेकिन यह सफलता चंदौली की जनता की मांग का परिणाम है। इस मौके पर डीडीयू रेल मंडल डीआरएम राजेश गुप्ता, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, राघव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, मुसाफिर चौहान सहित बड़ी संख्या में सपा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page