Chandauli News: चंदौली की बेटी रॉय क्लासेज़ के सहयोग से नीलम यादव हुई बिहार टीचर में चयनित

चंदौली/पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राय क्लासेज मुगलसराय कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं लगातार हो रहे हैं सफल आज भी शिक्षा के क्षेत्र में जहां बेटियां बेटों के मुकाबले बहुत पीछे है ऐसे सोच को तोड़ते हुए और रॉय क्लासेज़ कोचिंग संस्थान मुगलसराय के सहयोग से चंदौली की बेटी नीलम यादव ने बिहार के पूर्णियां में टीचर पद पर चयनित होकर अब नई पीढ़ी अर्थात छात्रों के भविष्य को बनाने का बेड़ा उठाने जा रही है। इस तरह रॉय क्लासेज़ कोचिंग संस्थान मुगलसराय में बहुत छात्र-छात्राओं को उनके सपनों की उड़ान भरने में उनको सहयोग प्रदान कर रहा है।

बताते चलें कि चंदौली जिले का सबसे सफल संस्थान रॉय क्लासेज कोचिंग संस्थान के अथक प्रयास से बहुत कम दिनों में सैकड़ों बच्चे चयनित हुए। बता दें हर प्रतियोगी परीक्षा में बच्चे सफ़ल हुए है चंदौली के आस-पास जिले से भी लोग आकर पढ़ते है बहुत ही कम फीस पर अच्छी शिक्षा व्यवस्था मिलती है लगातार अनुभवी टीचर की प्रयास से दिन रात मेहनत कर के आज चंदौली जिला के सैकड़ो बच्चे सरकारी नौकरी पाकर एक अच्छे पद पर अपने भविष्य को संवारने में सफल हुए। रॉय क्लासेस के टीचर वी के रॉय, रोहित चौधरी धर्मेन्द्र गुप्ता, अखिलेश चौहान, आदित्य सर के नेतृत्व में बच्चे सफल होते नजर आ रहे है।