Chandauli News: राष्ट्र सेविका समिति के तत्वधान में वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दिन शनिवार को राष्ट्र सेविका समिति तत्वधान में महिलाओं द्वारा वंदेमातरम गीत को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा मंदिर लाट नंबर 1 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एकादशी व्रतीय महिलाओं ने विश्वकर्मा मंदिर लाट नंबर 1 पर शिव चर्चा, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, भारत माता आरती, सामूहिक वंदेमातरम गायन का कार्यक्रम किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत शारीरिक प्रमुख कविता जी जिला कार्यवाहिका पुष्पा मिश्रा, नगर कार्यवाहिका सुषमा मिश्रा, संपर्क प्रमुख इंदु तिवारी, धार्मिक प्रमुख बेबी गुप्ता, सुषमा पांडे, व्रता, क्षमा, पूजा, आराधना, विश्वहिंदू परिषद से नीना वैश्य, आराधना, नित्या, गीता रानी, प्रियंका और शिव चर्चा की प्रमुख बहन रीता दीदी अपने समूह की सभी बहनों के साथ शामिल रही। विभिन्न संगठनों की बहनों के अलावा समाज के हर वर्ग के सैकड़ों बहनों ने भाग लिया।