चंदौली
Chandauli News: जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

चंदौली: जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में गुरूवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी निखिल टिकाराम फूंडे व उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युगल किशोर राय, सभापति अजय कुमार सिंह, उपसभापति महेंद्र प्रताप सिंह, सचिव डा. एसके यादव, कोषाध्यक्ष डा. आरके शर्मा, रेडक्रास सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, डा. स्वामी नाथ यादव, डा. मृत्युंजय प्रसाद, हैदर अली खान, विनोद गुप्ता, डा. संजय त्रिपाठी, समाजसेवी अजीत सोनी, डा. सतीश चौहान, डा. डीएल चौहान, डा. दीपू सोनी व रेडक्रास सोसायटी चंदौली के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।