Chandauli News: अंनन्तेश्वर महादेव के वार्षिक उत्सव पर भव्य भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नं० छह इंदिरा नगर में स्थापित अंनन्तेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव दिन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रातः काल महादेव का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि विगत वर्ष 22 जनवरी को अनन्तेश्वर महादेव मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया था।


वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर व पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। तत्पश्चात आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। व्यवस्थापक बबलू अग्रहरि व राजकुमार अग्रहरि की देखरेख में भंडारा सकुशल सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, श्याम सुंदर अग्रहरि, विनय, वीरेन्द्र गुप्ता, सुशील जायसवाल, सुनील जायसवाल, विजय, हेमनाथ अग्रहरि, ऋषि नाथ अग्रहरि, हरिश्चंद्र, संजय, दयानंद, लकी, कृष्णा, डा.पारस नाथ, कौशल गुप्ता, काशी, सुभाष, विनोद अग्रहरि बुलबुल, अनिल, रिंकू, रोहित, गोपाल साव आदि मौजूद रहे।