Chandauli News: मुगलसराय में मानक के विपरीत हो रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर आक्रोशित जनता ने निकाला जन आक्रोश रैली

मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा रैली रोके जाने पर आक्रोशित जनता से हुई नोक-झोंक व धक्का मुक्की
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मानक के विपरीत हो रहे सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को लेकर जनता में आक्रोश, सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान सत्याग्रह के चौथे दिन सड़कों पर निकला विशाल जन आक्रोश रैली, सिक्स लेन बनाए जाने की मांग को लेकर जनता ने जमकर नारेबाजी की, नगर में काफी बड़ी संख्या आक्रोशित जनता का सैलाब सड़कों पर उतरकर डीडीयू नगर गुरूद्वारे से लेकर नगर का भ्रमण करते हुए आर्य समाज मंदिर धरने स्थल पर पहुंच कर मुगलसराय एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जन आक्रोश रैली में नगर भ्रमण के दौरान पुलिस और जनता में नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
बताते चलें कि अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व पीडीडीयू नगर में मानक के विपरीत हो रहे सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को लेकर सड़क चौड़ीकरण संघर्ष अभियान सत्याग्रह के बैनर तले चौथे दिन मंगलवार को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर मुगलसराय में विशाल जन आक्रोश रैली गुरूद्वारा से चलकर परमार कटरा होते हुए पीडब्ल्यूडी ऑफिस होते हुए धरना स्थल पर जा पहुंची। धरने स्थल पर पहुंचे मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार को नगर वासियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। पड़ाव से हो रहे सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण पीडीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क आकर फोर लेन में तब्दील हो गई और मानक के विपरीत हो रहे फोर लेन कार्य को रोक देने की मांग की गई। और नगर की जाम की समस्या को देखते हुए सिक्स लेन बनाए जाने की मांग किया गया। सिक्स लेन के समर्थन में नगर वासियों ने जमकर नारेबाजी।

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय जनपद का बड़ा शहर है। यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है, जिससे कई प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं, जाम से लोगों की ट्रेन छूट जाती है, क्योंकि नगर में भयंकर जाम लगता है। एम्बुलेंस, छात्रों, वकीलों, व्यापारियों, आम नागरिकों सभी को इस जाम से मुक्ति चाहिए। यहां सिक्स लेन सड़क बने यह सभी की जरूरत है। पड़ाव से सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरूद्वारा के पास आकर के फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क ही नगर में बनाई जा रही है। इससे आक्रोशित नगर वासियों ने आज विशाल जन आक्रोश यात्रा निकाली है उम्मीद है कि प्रशासन इस जन आक्रोश को देकर जागेगा और मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाएगा।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यहां पी डब्लू डी की जमीन जी टी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु यहां के कुछ अतिक्रमणकारी स्थानीय प्रशासन की साठ गांठ की वजह से इस शहर को सिक्स लेन नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से इन लोगों ने पड़ाव से चली आ रही सिक्स लेन को नगर में फोरलेन कर दिया है। ऐसे सत्ताधारी नेताओं और स्थानीय प्रशासन को भगवान सद्बुद्धि दें और मुगलसराय में भी सिक्स लेन का ही निर्माण हो। कहा कि धरने के तीसरे दिन सुबह कुछ लोग आए थे और इस धरना स्थल से झंडे वगैरह चुरा के लेते गए जो की बहुत ही चिंता का विषय है अगर मेरे भाइयों को राष्ट्रीय झंडा चाहिए तो हम लोग झंडा देने को तैयार हैं उन्हें चुराने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग टकराव चाहते हैं पर हम लोग टकराव बिल्कुल नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। नगर का अमन चैन भी बना रहे और नगर में सिक्स लेन रोड भी बने हम लोग यही चाहते हैं।
सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद शहर में कोई रोड बनने जा रही है इसमें कोई बाधक बनता है तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं। शहर को सिक्स लेन रोड की बेहद जरूरत है। अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि अगर शहर में सिक्स लेने नहीं बनी तो जाम का झाम भुगतना हम नगरवासियों को पड़ेगा। आरती यादव ने कहा कि जो धरना स्थल पर बैठे हैं उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से इस शहर को आगे बढ़ाया है, हम यही पले बढ़े हैं। यह सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए है।प्रिंस उपाध्याय ने कहा कि यह नगर हित की मांग है, सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। सोनू सिंह ने कहा कि यह सडक कई वर्षों बाद बन रही है। सभी नागरिक आंदोलन में अपनी सहभागिता दें ताकि नगर को सुंदर बनाया जा सके ।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, सोनू सिंह, अधिवक्ता दुर्गेश पांडे, अंशु चतुर्वेदी, कुंदन सिंह, आरती यादव, पिंटू सिंह राजपूत, सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह, हिमांशु तिवारी, चंद्रभूषण मिश्रा, अजय यादव गोलू, अभिषेक सिंह गौतम, संजय कुमार, प्रतिमा सिंह, विकास राव, विपिन कुमार, राहुल राव, राजकुमार शर्मा, अनिल भारती, ज्ञान पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।