Chandauli News: मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सत्याग्रह धरना तिसरे दिन भी जारी

पीडीडीयू नगर: पड़ाव से गोधना बाईपास तक बनने वाली सिक्स लेन व फोर लेन सड़क पीडीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क से फोर लेन हो जानें से आक्रोशित होकर मुगलसराय की जनता ने आज तीसरे दिन भी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर पर सत्याग्रह धरना दिया और नेताओं के लिए शुद्धि-बुद्धि का यज्ञ भी किया।
संतोष कुमार पाठ ने कहा कि मुगलसराय जनपद का हृदय स्थल है। यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है, जिससे कई प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं, जाम से लोगों की ट्रेन छूट जाती है। क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम लगता है। एम्बुलेंस, छात्रों, वकीलों, व्यापारियों, आम नागरिकों सभी को इस जाम से मुक्ति चाहिए। यहां सिक्स लेन सड़क बने यह सभी की जरूरत है। पड़ाव से सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क सुभाष पार्क से नगर में बनाई जा रही है। इसीलिए हम लोगों ने यहां सत्याग्रह धरना शुरू किया है। यहां पीडब्लूडी की जमीन जी टी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु यहां के लोगों की स्थानीय प्रशासन की और स्थानीय सत्ताधारी नेताओं ने नगर को 40 साल पीछे ले जानें को आतुर है।
जिसकी वजह से सत्ताधारी लोगों ने पड़ाव से आ रही सिक्स लेन सड़क को नगर में फोरलेन के मानक 52 फीट से भी कमकर 42 फीट पर खड़ा कर दिया है ऐसे नेता ऐसे सत्ताधारी नेताओं और स्थानीय प्रशासन को भगवान सद्बुद्धि दें और मुगलसराय में भी सिक्स लेन का ही निर्माण हो साथ ही हम लोग यह भी चाहते हैं कि व्यापारियों की भी रोजी-रोटी चला रहे। इसलिए उनके लिए भी अलग से शॉपिंग सेंटर की व्यवस्था देखकर दुकानें आवंटित की जाए।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सुबह कुछ लोग आए थे और इस धरना स्थल से झंडे वगैरह चुरा के लेते गए जो की बहुत ही चिंता का विषय है अगर मेरे भाइयों को राष्ट्रीय झंडा चाहिए तो हम लोग झंडी देने को तैयार हैं उन्हें चुराने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग टकराव चाहते हैं पर हम लोग टकराव बिल्कुल नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। नगर का अमन चैन भी बना रहे और नगर में सिक्स लेन रोड भी बने हम लोग यही चाहते हैं। सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक रोड एक प्रोजेक्ट में बनने जा रही है इसमें कोई बाधक बनता है तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं। शहर को सिक्स लेन रोड की बेहद जरूरत है।
अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि अगर शहर में सीख लेने नहीं बनी तो जाम का दंश भुगतना हम नगरवासियों को पड़ेगा। आरती यादव ने कहा कि जो धरना स्थल पर बैठे हैं उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से इस शहर को आगे बढ़ाया है, हम यही पले बढ़े हैं। यह सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए है।प्रिंस उपाध्याय ने कहा कि यह नगर हित की मांग है, सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। सोनू सिंह ने कहा कि यह सडक कई वर्षों बाद बन रही है। कहा कि सभी नागरिक आंदोलन में अपनी सहभागिता दें ताकि नगर को सुंदर बनाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, सोनू सिंह, अंशु चतुर्वेदी, कुंदन सिंह, आरती यादव, पिंटू सिंह राजपूत, अजय यादव गोलू, अभिषेक सिंह गौतम,संजय कुमार, प्रतिमा सिंह, विकास राव, विपिन कुमार, राहुल राव, राजकुमार शर्मा, अनिल भारती, ज्ञान पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता आदि नगर वासी मौजूद रहे।