Chandauli News: रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
चंदौली: सकलडीहा भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप देशी शराब दुकान के सामने रेलवे ट्रैक के पास बीते बुधवार को झाड़ियों में अधजला शव मिला था। शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। जला शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई। कोतवाली पुलिस शव के पास मिली आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक से युवक के घरवालों को सूचना दिया। शुक्रवार को कोतवाली पहुचे परिजनों ने सिम कार्ड और अन्य साक्ष्यों से युवक की पहचान की गई।
बताते चलें कि मृतक युवक गुड्डू चौहान (40) पुत्र जयराम चौहान ग्राम केवल बीघा, थाना मानपुर, जिला नालन्दा बिहार का निवासी था। घर से नौकरी के लिए निकला था। भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर एक बुरी तरह जला शव मिला। कोतवाल हरिनारायण पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। कोतवाल की सूचना पर एडीशनल एसपी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त करने में जुट गयी है। शव ऐसा जला था कि पहचान करना मुश्किल था। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के पास मिले आयुष्मान कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई।शुक्रवार को मृतक के पिता जयराम चौहान ने पहुचकर पहचान किया। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मृतक युवक की पहचान कर ली गई है।और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।