Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli News: मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर अलसुबह से ही हजारों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई

चंदौली: चहनियां स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर मंगलवार की अलसुबह से ही हजारों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई। साथ ही दान पुण्य की। जैसे-जैसे सूर्य की किरणें तेज होती गयी वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर बढ़ती गई। बताते चलें कि मंगलवार की प्रभात बेला में हजारों की संख्या में मां गांगा के सुरम्य तट बलुआ घाट पर पहुंच कर आस्था के गोते लगाकर पूजा पाठ कर भिक्षुओं, पुरोहितों व ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देकर पुण्य के भागी बने।

महापर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किया गया था। वहीं गोताखोरों व लाईट की व्यवस्था की गयी थी। वही पुलिस पूरे क्षेत्र में करते नजर आये। थानाध्यक्ष डाo आशीष मिश्रा ने पूरी कमान अपने हाथे में लेकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटे रहे। जैसे-जैसे सूर्य की किरणों में तेज होने लगे वैसे-वैसे भीड़ बढ़ने लगी और देखेते ही देखते भीड़ इस कदर हो गयी लोग चीटी की चाल चलने लगे। जबकि क्षेत्र के समस्त गंगा तटवर्ती गांव जैसे कांवर, महरौड़ा, सराय, बीसूपुर, महुअरकला, टाण्डाकला, जमालपुर, तिरगंवा, सैफपुर सहित इत्यादि गावों के गंगा तट पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। मकर संक्रान्ति के पावन पर ग्रामीण व कस्बा सहित देवालयों मठ मन्दिरों में पूजन अर्चन करने वालों का ताता लगा रहा।

बाबा कीनाराम धाम रामगढ़, महरौड़ी देवी, मां बंग्लाभगवती देवी मन्दिर तारगांव, फलहारी बाबा बलुआ सराय, हनुमानगढ़ी भलेहटा, राम जानकी मंन्दिर रमौली, मां चकेश्वरी मन्दिर लक्षमनगढ़, लच्छू ब्रम्ह धाम लक्षमनगढ़ सहित इत्यादि प्रमुख मठ मन्दिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। ठिठुरन से सिहर गये लोग कही नही दिखा अलाव, मकर संक्रान्ती के पावन पर्व पर दूर दराज से आये श्रद्धालु ठंड के मारे अलाव खोजते दिखे न मिलने से ठिठुरते हुए अपने-अपने गनतव्य को रवाना हुए। मंगलवार को मंकर संका्रन्ती के पर्व पर प्रातः लगभग चार बजे से स्नानार्थियों का ताता गंगा के बलुआ घाट पर जुटने लगा और लोगो ने गंगा में स्नान करने के उपरान्त ठंड से बिलबिला गये और अलाव खोजने लगे लेकिन जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण कही भी अलाव की व्यवस्था न किए जाने से मायूस होकर अपने घरो को रवाना हो गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page