चंदौली पुलिस
Chandauli News: सीओ ने चाइनीस मांझा के खिलाफ चलाया अभियान, चाइनीज मांझा की बिक्री करना कानूनन अपराध
चंदौली: चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दिन सोमवार की शाम सीओ सदर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में चाइनीस मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न पतंग की दुकानों से बड़ी मात्रा में चाइनीस मांझा बरामद किया गया। सीओ सदर राजेश कुमार राय ने कहा कि चाइनीज मांझा की बिक्री करना कानूनन अपराध है। चाइनीज मांझा के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सदर राजेश कुमार राय ने अपील किया कि नगर में जहां कहीं भी चाइनीस मांझा बिक्री हो रही हो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस दौरान सदर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।