Chandauli News: एक-एक घर से एक गर्म वस्त्र का वितरण होगा तो ठंड से गरीबों को बचाने का काम करेगा- निमेष जायसवाल
पीडीडीयू नगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे सेवार्थ विधार्थी (SFS) के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा पखवाडा के अंतर्गत भीषण शीतलहर ठंड को देखते हुए शुक्रवार की रात सड़को पर गरीब व असहाय लोगों को गरम वस्त्र वितरण का कार्य किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निमेष जयसवाल SFS संयोजक ने कहा इस कड़ाके की ठंड में हम सभी के पास छत है जिनके पास छत नहीं है वह अपना जीवन व्यापन इस कड़ाके की ठंड में कैसे कर रहे हैं वह सिर्फ वही और सहायक लोग ही जानते हैं। आज जो भी सक्षम है वह अगर एक-एक घर से एक गर्म वस्त्र का वितरण होगा तो वह गरीबों को मदद के रूप में काम करेगा।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री प्रकाश भाई साहब, निमेष जयसवाल SFS संयोजक, मनीष यादव तहसील संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नमन गुप्ता प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक, अनूप पटेल जी नगर सह मंत्री, निखिल गुप्ता नगर सह मंत्री, रोहित जायसवाल, आयुष गौतम, पीयूष गौतम, रोशन गुप्ता, शिवम गुप्ता, अमन कुमार इकाई अध्यक्ष नगर पालिका इंटर कॉलेज, युवराज शंकर, रोहित गुप्ता, राज सिंह मौजूद रहे।