Chandauli News: विकास से जुड़ी मांगों को लेकर सातवां दिन भी अनशन जारी, नक्सली हमले में जवानों की मौत व पत्रकार की हत्या पर दी श्रद्धांजलि
लालबहादुर शास्त्री जन्मस्थली न्यास द्वारा देश के जवानों की हुई मौत तथा पत्रकार मुकेश कुमार की हत्या पर शोक
पीडीडीयू नगर: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के तत्वाधान में शास्त्री जन्मस्थली की विकास जुड़ी मांगों को लेकर सातवां दिन भी अनशन धरना जारी रहा जिसमें पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह शास्त्री जन्मस्थली पर आकर धरना स्थल पर बैठे तथा धरना स्थल पर बैठे सभी सदस्यों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह कहा कि हमें फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से मालूम हुआ चला कि हफ्ते भर से इतनी सर्दी में संस्था के सदस्य बैठे हैं जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के हक के लिए आवाज उठा रहे है इसलिए हम भी इस मांग पत्र पर तन-धन के साथ सहयोग व सहमति देता हूं। इस पूरे संघर्षों में हमारा साथ है। उसके बाद वहां से पूर्व एमएलसी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की स्थल जहां पावर हाउस रेलवे बाउंड्री वॉल में अंदर है वहाँ जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संघर्षों में पूरा साथ देने और तन मन धन के साथ सहयोग करने का भी दिया आश्वासन।
लालबहादुर शास्त्री जन्मस्थली पर छत्तीसगढ़ में हुए जवानों की मौत (शहीद) पर तथा पत्रकार मुकेश कुमार की हत्या पर सदस्यों ने शास्त्री जन्मस्थली पर कैंडल लेकर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की शहीद जवान की मृतक आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें तथा परिवार को सहनशीलता दे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में धरना स्थल के दर्जनों सदस्य तथा युवा, बच्चे रहे उपस्थित। इसकी जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के संयोजक कृष्णा गुप्ता ने दी। इस दौरान सुरेश यादव, शिवकुमार मिश्र, पवन शर्मा, अभिषेक नारायण, शंकर चौहान, अरविंद सिंह, महेंद्र यादव, वंश राज पासवान, कृष्ण यादव, प्रवीण पांडे, बिंदु दिव्यांग अध्यक्ष, बॉक्सर अमित, ओम प्रकाश राजक,गुंजन कुमार, श्रवण यादव, डॉ जय तिवारी, जितेंद्र प्रताप, अमरजीत, मुन्नालाल, दिनेश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।