Chandauli News: चंदौली में तहलका मचा रहा दुबई थीम कार्निवल मेला
चंदौली: मुख्यालय स्थित महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के परिसर में विगत कई दिनों से दुबई थीम कार्निवल मेला का आयोजन किया गया है। जहां विविध प्रकार के आकर्षक झूले, चरखी, जादूगर सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। उक्त मेला दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक संचालित किया जा रहा है। हालाकि ठंड व गलन के कारण शाम के समय अधिक भीड़ नही है। इसके बाद भी नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग अपने परिवार सहित पहुंचकर मेला का आनन्द उठा रहे है।
नगरवासियों का कहना है कि मेला में चाट, पकौड़ी, खिलौने सहित बच्चों व महिलाओं के लिए आकर्षक झूला उपलब्ध है। मेला मालिक नईम ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि लोगों का मनोरंजन किया जाए। इसके लिए समय-समय पर चंदौली में मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं व बच्चे घरों में रहते हुए बोर हो जाते है। इसलिए मेला के माध्यम से उनका मनोरंजन किया जाता है। इससे मेला से जुड़े लोगों की आजिविका भी चलती है। साथ ही कई बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होता है। कहा कि यदि नगरवासियों का सहयोग रहा तो आगामी एक माह तक मेला चलता रहेगा।