Chandauli News: राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की उठाई मांग
चंदौली: छत्तीसगढ़ बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की विगत दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर प्रकाशित करने पर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई थी। मुकेश चंद्राकार की हत्या के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जनपद चंदौली की इकाई की ओर से पत्रकार बजरंगी प्रसाद के आवास से शहीद स्मारक स्थल धानापुर तक मौन जुलूस निकाला गया। इस दौरान पत्रकार विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख़तिया लेकर चल रहे थे। जुलूस शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचने के बाद मुकेश चंद्राकर को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ‘शक्ति’, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व जिला प्रभारी डा. अशोक मिश्र ने एक स्वर से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने व हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ‘शक्ति’ ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना जरूरी हो गया है। वर्तमान में जिस प्रकार से पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इससे पत्रकार साथी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। श्री सिंह ने मुकेश चंद्रकार के परिजनों को मुआवजा व हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
इस मौन जुलूस में संजय प्रताप सिंह, मधुकर पाठक, चंद्रशेखर राय, बजरंगी प्रसाद, लाल साहब, अवनीश कुमार राय, अश्वनी सिंह, डा. उदय कुमार राय, मनोज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार मौर्य, अजय कुमार गुप्त, ज्ञान चंद्र सिंह, बैरिस्टर यादव, घनश्याम यादव, मुकेश दुबे, मुकेश मौर्य, जेपी रावत सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।