Chandauli News: भीषण शीतलहर व गलन में दिव्यांगजनों, बुजुर्गो व जरूरतमंद लोगों की मदद करें- शिवशंकर अग्रहरि
चंदौली: अग्रहरि वैश्य समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष समाजसेवी शिवशंकर अग्रहरि उर्फ पप्पू द्वारा भीषण शीतलहर व गलन को देखते हुए विगत कई दिनों से गरीबों व असहाय सहित बुजुर्गो व दिव्यांगजनो में कम्बल वितरण किया जा रहा है। ताकि इन लोगों को ठंड से राहत मिल सके। वहीं सर्द मौसम में गर्म कम्बल पाकर बुजुर्ग दुआए दे रहे है।
विदित हो कि विगत कई दिनों से नगर निवासी समाजसेवी शिवशंकर अग्रहरि उर्फ पप्पू द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर गरीब, दिव्यागंजन, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण कर रहे है। समाजसेवी शिवशंकर अग्रहरि ने कहा कि समाज के सुविधा सम्पन्न सभी लोगों को गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करना चाहिए। सर्दी के मौसम में हम सभी का एक छोटा सा सहयोग किसी को राहत प्रदान कर सकता है। उन्होंने अपील किया कि दिव्यांगजनों, बुजुर्गो व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोग आग आए।