Chandauli News: पुलिस चौकी के समीप सेंध मारकर चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत
चंदौली: सकलडीहा रोड पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार सरार्फ की दुकान में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध मारकर लगभग 22 लाख रूपए मूल्य के आभूषण व नगदी लेकर चम्पत हो गए। प्रातः काल जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सदर राजेश कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने मौका मुआयना किया। साथ ही चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का दावा किया। वहीं चोरी की घटना को लेकर नगरवासियों का कहना था कि चोरों ने ‘चिराग तले अंधेरा’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए घटना को अंजाम दिया है।
बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि प्रतिदिन की तरह राजेश कुमार सेठ सकलडीहा रोड पुलिस चौकी के समीप स्थित दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात्रि के किसी पहर में चोरों ने दुकान के पीछे रेलवे ट्रैक की ओर से सेंधमारी कर अंदर प्रवेश कर गए। तत्पश्चात पूरे इत्मीनान से पूरे दुकान को खंगाला। इस दौरान चोरों ने चांदी व सोने के आभूषण सहित दुकान में रखे नगदी को भी लेकर फरार हो गए। प्रातः काल राजेश कुमार सेठ दुकान खोले। अंदर का हाल देख वे भौचक रह गए। दुकान के पीछे की दिवाल में चोरों ने सेंधामारी की थी।
पीड़ित दुकानदार ने तत्काल घटना से सदर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। घटना स्थल पर सीओ राजेश कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित स्वाट व सर्विलांस की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने लगभग 22 लाख रूपए पर हाथ साफ किया है। वहीं पुलिस चौकी के समीप घटी चोरी की घटना को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।