Chandauli News: छत्तीसगढ़ पत्रकार की निर्गम हत्या पर चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश, कैंडल मार्च यात्रा निकाल हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग
पीडीडीयू नगर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्गम हत्या पर चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त रहा। भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर चलाने वाले जाबाज युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई हत्या पर देश भर में काफी रोष देखने को मिल रहा है वही चंदौली में काफी संख्या में पत्रकार एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च यात्रा निकाला और पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्गम हत्या कर उनके शव को एक सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही। आरोप है पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदारों द्वारा की गई है जिस पर चंदौली जिले के आक्रोशित पत्रकारों द्वारा मुगलसराय स्थित सुभाष पार्क से कैंडल मार्च निकालकर पीडीडीयू नगर का भ्रमण करते हुए डीडीयू रेलवे स्टेशन परिसर पर पहुंचकर जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर के तैलचित्र पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस घटना पर चंदौली जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने गंभीरता से विचार करते हुए जाबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाने की मांग की है। जिससे इस लोकतंत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मिसाल बने। साथ ही चंदौली के पत्रकारों ने तख्तियों पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को इंसाफ दो, पत्रकारिता बचाओ-लोकतंत्र बचाओ, पत्रकार एकता जिंदाबाद का पोस्टर लगा कर सरकार को जगाने का काम किया और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की और साथ ही पत्रकार एकता का संदेश दिया एक है तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे।
कैंडल मार्च जुलूस में वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र पांडेय अमर उजाला, वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह अमर उजाला, वरिष्ठ पत्रकार समर बहादुर सिंह हिंदुस्तान, वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र सिंह, तलवार सिंह अंशिका बुलेटिन, रंधा चौहान पूर्वांचल टाइम्स, देवेश गुप्ता पूर्वांचल समाचार, फैयाज अंसारी जनवर्ता, उमेश दुबे जयदेश, मनमोहन कुमार परिधि समाचार, आफताब तरुण मित्र, अशोक जायसवाल दैनिक भास्कर, जयशंकर तिवारी, कृष्णा गौड़, मनीष द्विवेदी परमार्थ आवाज, राजेश गोस्वामी धमाका टाइम्स, संजय साहू न्यूज 18, सुनील बिसेन, सुनील यादव अमर उजाला, संता सिंह सरदार NSD टाइम्स, अवनीश तिवारी इंडिया न्यूज, शाकिर अंसारी परफेक्ट मिशन, चंचल यादव, सचिन पटेल, संजीव पाठक, फैजान सिद्दिकी चंदौली समाचार, विजय गुप्ता, प्रमोद शर्मा न्यूज राइटर, सोनू सिंह हैलो मित्र, राजेश गुप्ता व अन्य पत्रकार भी शामिल रहे।