Chandauli News: चंदौली सांसद ने डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान दुर्ववस्थाओं व भ्रष्टाचार की खोल दी पोल
पीडिडीयू नगर: चंदौली सांसद ने डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान दुर्ववस्थाओं व भ्रष्टाचार की खोल दी पोल भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति मंडल रेलवे चिकित्सालय पीडिडीयू नगर में हुई फैल समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, मंडल रेलवे चिकित्सालय में मिली कई खामियां रेलवे अधिकारी हुए मौन।
बताते चले कि डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय में सोमवार को समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा संसद में रेल मंत्री से पूछे गए प्रश्न के जवाब में दिए गए उत्तर का फिजिकल वेरिफिकेशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर सबसे पहले प्राथमिक उपकरणों के बारे में सवाल किया। कर्मचारियों की ओर से जवाब मिला कि सभी उपकरण आलमारी में बंद है। इस तरह का जवाब मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आईसीयू वार्ड में पहुंच गए, जहां अस्पताल की दुर्ववस्थाओं पर सांसद अत्यधिक नाराज हुए।
वहीं एक मरीज की ओर से डीआरएम व सीएमएस के सामने डाक्टर की ओर से पर्चा फाड़ने की शिकायत पर सांसद भड़क गए। उन्होंने डीआरएम से कहा कि देखिये आपके सामने की शिकायत है। इसके बाद दूसरे ने मेडिकल में फिट व अनफिट की फाइल पर पंद्रह लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। जिसकी फाइल को लेकर सांसद ने खुद डीआरएम को दिया। इस मामले में बोले कि निष्पक्षता से इसकी जांच कराइये ओर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के साथ व्यवहार में बदलाव लाने व उचित परामर्श, मरीजो को समय से दवा उपलब्ध कराएं जाने की बात कही।
उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुझे रेल मंत्री की ओर से गलत रिपोर्ट दिया गया है। जिस पर आज निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेलवे मंडल स्वास्थ्य चिकित्सालय में मरीजों के साथ इलाज में घोर लापरवाही व दुर्ववस्थाओं को मंत्री जी तक अवगत कराउंगा और कार्यवाही नहीं हुई तो इस मामले को संसद में उजागर करूंगा। रेल कर्मचारी लोगों कि सेवा करते हैं। जब उनकी चिकित्सा सम्बंधित समस्याएं आती हैं तो डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय खुद अपनी बीमारी का रोना रोने लगता है।
वही डीडीयू रेलवे के भ्रष्टाचार मामले में विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल जीआरपी द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली व जीआरपी के इस धनउगाई और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक द्वारा पत्रकार को धमकी दिए जाने वाले मामले में डीआरएम को मिले शिकायत पत्र उन्होंने डीडीयू रेलवे मंडल डीआरएम राजेश गुप्ता को जांच कर सख्त कार्यवाही कराए जाने की बात कही। चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान सासंद वीरेंद्र सिंह के तेवर सख्त थे। उन्होंने साफ तौर पर बता दिया कि मैं कोई दुकान चलाने नहीं आया हूँ और फिजिकल वेरिफिकेशन की वीडियो ग्राफी भी कराई है। वही सीएमएस को अस्पताल में जो अबेवस्था फैली है। उसे ठीक करा लेने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जमीन पर बैठे मरीजों के समस्या पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि अगली बार इलाज के दौरान अनियमितता संज्ञान में मिलती है तो मैं स्वयं थाने पर बैठ कर मुकदमा दर्ज कराऊंगा।