Chandauli News: व्यापारी सुरक्षा की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न
चंदौली: पुलिस लाइन सभागार में को एसपी आदित्य लाग्हे की अध्यक्षता व एएसपी अधीक्षक बिनय कुमार सिंह की उपस्थिती मे पुलिस लाइन बैठक हुई। इस दौरान भाजपा जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने किया। जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी व्यापारियों से अपने दुकानों पर कैमरे लगाने की बात कही। इससे किसी भी प्रकार घटित होने वाली घटनाओ को पकड़ने में आसानी हो।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी बाजारों मे ठंडी के मौसम मे चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते है इस लिये पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ाई जाय और छोटे बड़े बाजारो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुलिस की अतिरिक्त इस सुरक्षा लगाने की माँग प्रशासन से की। जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने कहा की बाजारों मे शराब के ठेकों पर शाम को अराजक तत्वों का आवागमन काफी बढ़ जाता है बाजार एवं सड़को पर पीकर व्यापारियों को आये दिन गाली गलौज देते है और झगड़ा करते है प्रशासन से मांग है की शराब की दुकानों को बाजार से कुछ दूरी पर स्थानांतरण किया जाय।
प्रदेश संगठन मंत्री व जिला उपाध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा कि जिले के सभी बाजारों मे दोपहिया वाहन एवं गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर स्थानीय व्यापारियों को परेशान कर फोटो खींचकर चालान किया जा रहा है। प्रशासन से मांग है की बाजारों मे स्थानीय व्यापारियों के वाहनों को चालान न किया जाय और न ही परेशान किया जाय पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया। साथ ही तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।प्रमुख व्यापारी एवं प्रांतीय सदस्य राजेश जायसवाल की पुत्र वधु आभा जायसवाल को सैयदराजा का नवनिर्वाचित चेयरमैन निर्वाचित होने पर माल्यार्पण किया गया और सभी व्यापारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर गुरदीप सिंह, प्रदीप कुमार, महमूद आलम, भानु यादव, अवतार सिह, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, शमसेर चौहान, मोनू वर्मा, राजेश जायसवाल, जुनेद अंसारी, अंकित जायसवाल, सतनाम सिंह, संतोष जायसवाल, मोहित केशरी, गुलाम गौस, शिव जायसवाल, अवधेश मोदनवाल, माधव सेठ, जंग बहादुर अरुण गुप्ता, अजहर, अशोक जायसवाल, जामवंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।