Chandauli News: उप खंड अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान
चंदौली: विद्युत विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्युत अधिकारियों द्वारा लगातार उपभोक्ताओं से अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी बकाए बिल को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा उदसीनता बरती जा रही है। शुक्रवार की प्रातः उप खंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव के निर्देश पर पूरे नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने बकाएदारों का कनेक्शन विच्छेद किया साथ ही धारा 135 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। कुल 70 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई और आठ लाख रूपया बकाया वसूली किया गया।
विदित हो कि बकाएदारों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत लगाए जा रहे कैम्प में दिलचस्पी नही ली जा रही है। जबकि विद्युत उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि बकाए बिल का भुगतान कर ओटीएस योजना का लाभ उठाए। शुक्रवार को एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव के निर्देश पर जेई सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो मेें चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने बकाएदारों की बिजली काट दी। साथ ही उपभोक्ताओं से बकाए धनराशि को जमा करने की अपील की।
एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि ओटीएस योजना का लाभ उठाकर हो रही परेशानी से बचे। विद्युत विभाग की ओर से जगह-जगह कैम्प लगाया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से पंजीकरण कराकर किश्तों में बकाए बिल का भुगतान करें। श्री श्रीवास्तव ने अपील किया कि सभी लोग विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर अपने बकाए बिल को जमा करे। उन्होंने कहा कि चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी मौजूद रहे। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मचा रहा।