Chandauli News: इरशाद दुष्कर्म में असफल हुआ तो हैवानियत पर उतरा, बच्ची का सर कुचकर हत्या कर एसओजी टीम ने किया खुलासा
रिपोर्ट: रविश कुमार वर्मा
पड़ाव: वाराणसी पुलिस की एसओजी टीम और रामनगर थाना पुलिस के छानबीन में पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद में आठ साल की बच्ची माहिरा की हत्या करने वाले आरोपी इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मृतका माहिरा का जहां शव मिला था वह उसी कंपोजिट विद्यालय बहादुर में कक्षा एक की छात्रा थी।
बताते चलें कि दिन बुधवार की सुबह पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय बहादुर में आठ साल की बच्ची की हत्या कर बोरे में नग्न शव मिलने से आस-पास के रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई थी। आठ साल की बच्ची माहिरा के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका भी जताई जा रही थी। जिसका खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसल ने बताया कि मृतक माहिरा की उम्र आठ साल की थी जो दिन मंगलवार की शाम लगभग शाम साढ़े छः मच्छर के लिए अगरबत्ती लेने के लिए घर से बाहर निकली थी जिस पर माहिरा के घर के पड़ोसी इरशाद ने बच्ची की रेकी कर रास्ते से अपने घर में खींचा और महज पांच से छः मिनट में ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो पाया तो बच्ची का सर पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया।
हैवान इरशाद ने मासूम बच्ची माहिरा की हत्या कर शव को बोरे में भर कर कंपोजिट विद्यालय बहादुर में फेक दिया। जांच पड़ताल कर पुलिस टीम ने रात्रि में इरशाद द्वारा बोरे में शव ले जाते पास के सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में देखा गया। जिसके बाद पुलिस की कड़ी नजर इरशाद पर बनी हुई थी। बुधवार की देर रात्रि इरशाद द्वारा पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की गई। एसओजी और रामनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए देर रात्रि करीब ढाई बजे डोमरी में आरोपित इरशाद उर्फ बांगड़ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुलिस के जवाबी मुठभेड़ में इरशाद के दाए पैर में गोली लगी और हैवान इरशाद पकड़ा गया। इरशाद को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और पुलिस अगले कार्यवाही में जुटी।