Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
क्राइम

Chandauli News: आठ साल बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, घर से सामान के लिए निकली थी मासूम कंपोजिट विद्यालय में मिला शव

रिपोर्ट: रविश कुमार वर्मा

पीडीडीयू नगर: पड़ाव क्षेत्र के बहादुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में आठ साल की बच्ची का बोरे में नग्न शव मिलने से आस-पास रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई। आठ साल की बच्ची की अपहरण के बाद, मासूम बच्ची की हत्या कर बोरे में भर कर कंपोजिट विद्यालय में फेक दिया। माहिरा के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। मृतका माहिरा का जहां शव मिला वह उसी विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी।

परिजनों ने बताया कि माहिरा की उम्र आठ साल थी जो दिन मंगलवार की शाम लगभग शाम साढ़े छः से सात बजे मच्छर के लिए अगरबत्ती लेने के लिए घर से बाहर निकली थी, जो काफी देर तक घर को वापस नहीं लौटी तो माहिरा के पिता मो शहजादे ने आस-पास ढूंढना शुरू किया। घंटों खोजने के बाद माहिरा के नहीं मिलने पर मो शहजादे ने रामनगर थाने पर माहिरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। और घर की तरफ निराश होकर वापस लौट गए और देर रात्रि तक घर के आस-पास व जानने वालों से भी खोजबीन कराया पर माहिरा कहीं नहीं मिली।

बुधवार की सुबह कंपोजिट विद्यालय की छत से पतंग उड़ानें वाले बच्चों ने नीचे बोरे में शव को देखकर हल्ला मचाया और काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई। माहिरा के शव की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वाराणसी और चंदौली पुलिस और जांच पड़ताल करते हुए अगले कार्यवाही में जुट गए। वहीं मौके पर पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश मिश्रा, जलीलपुर पुलिस चौकी की टीम मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर मुस्तैद रहे।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से बच्ची की जान गई है। देर रात्रि तक माहिरा के नहीं मिलने पर 112 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लिया। माहिरा के पिता मो शहजादे विकलांग है परिवार में उनके साथ पत्नी और तीन लड़कियां व दो लड़कों के साथ सुजाबाद में रहकर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय जुवाड़ियों और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ उसके बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती थी। मृतका माहिरा के पिता मो शहजादे ने आस-पास के लोगों द्वारा ही ये हत्या किए जाने की बात कही है।

बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर के सभी दीवारों पर लिखा हुआ है आप सी सी टी वी कैमरे में है। लेकिन कही कैमरा दिखाई नहीं दिया। अगर विद्यालय में कैमरा है तो कहा है, इतनी बड़ी दर्दनाक घटना गठित हो गई लेकिन कैमरा निगरानी में लगा हुआ है जो कहीं दिखाई नहीं दिया। इस पर जिला प्रशासन पर कई सवाल उठते हैं। अब देखना है जिला प्रशासन किस-किस पर कार्यवाही करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page