Chandauli News: काला अष्टमी पर बाबा काल भैरव का भव्य शृंगार, मलइयों के साथ 56 भोग अर्पित किया गया
वाराणसी: काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का कालाष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं बाबा को मलइयों के साथ 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बाबा की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। काल भैरव मंदिर में भव्य आयोजन का दृश्य देखने को मिला।
बाबा काल भैरव को रुद्राक्ष, चंदन, फूल-मालाओं और पारंपरिक वस्त्रों से सजाया गया। उनकी मूर्ति को इस तरह से अलंकृत किया गया कि श्रद्धालुओं का मन भाव-विभोर हो उठा। भक्तों ने दर्शन और पूजा-अर्चना के दौरान बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अपने भाव प्रकट किए।
काला अष्टमी पर बाबा काल भैरव को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इनमें मिठाई, फल, मेवे और अन्य पारंपरिक व्यंजन शामिल थे। यह भोग भक्तों की अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। अर्पण के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने ग्रहण कर अपने जीवन में शुभता और कल्याण की प्रार्थना की।मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। पूरा वातावरण भक्ति-भाव से ओतप्रोत रहा। काला अष्टमी पर बाबा के इस विशेष आयोजन ने वाराणसी के श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार दिन बना दिया। मंदिर के महंत अभिषेक पांडेय ने बताया कि काला अष्टमी का दिन बाबा कालभैरव का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन बाबा अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसाते हैं। बाबा का रजत मुखौटा के साथ विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें मलइयों के साथ 56 भोग अर्पित किया गया।।।