Chandauli News: अज्ञात उपद्रियों ने इलेक्ट्रिक सिटी बस पर किया पथराव, इलेक्ट्रिक सिटी बस हुई क्षतिग्रस्त
पुलिस अज्ञात मनबढ़ो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उपद्रियों की तलाश करने में जुटी
डीडीयू नगर: दुल्हीपुर क्षेत्र के करवत इलाके में दिन रविवार को इलेक्ट्रिक सिटी बस पर अज्ञात लगभग 15 लोगों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया जो इलेक्ट्रिक सिटी बस बनारस से मुगलसराय की ओर जा रही थी तभी अचानक बस पर अज्ञात लगभग 15 की संख्या में मनबढ़ उपद्रियों ने लाठी-डंडों के साथ बस पर पथराव कर दिया।
इलेक्ट्रिक सिटी बस चालक ने बताया कि इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई थी, लेकिन बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस के पिछले हिस्से को उपद्रियों द्वारा डंडे व पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में बस कंडक्टर सुरेश सिंह की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पथराव करने वाले अज्ञात उपद्रियों खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह घटना दुल्हीपुर क्षेत्र के करवत इलाके में प्रवेश करने के बाद हुई। लगभग 15 की संख्या में अज्ञात युवकों ने अचानक इस बस के रूकते ही पथराव शुरू कर दिया। बस चालक ने तुरंत गेट को बांधकर स्थिति को नियंत्रित किया।
बताते चलें कि इलेक्ट्रिक सिटी बस चालक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि दिन रविवार को लगभग शाम आठ बजे बनारस से मुगलसराय की ओर जा रही इलेक्ट्रिक सिटी बस UP65LT1393 में सवार एक युवक नशे में धुत था, जिसकी दूसरे यात्री से कहा सुनी हो गई थी जिस पर नशे में धुत यात्री द्वारा उपद्रियों को फोन कर दुल्हीपुर क्षेत्र के करवत इलाके में बुलावाया गया। नशे में धुत यात्री ने बस से उतरने के लिए करवत इलाके में बस को साइड लगवाया तभी अज्ञात लगभग 15 की संख्या में मनबढ़ उपद्रियों ने लाठी-डंडों के साथ बस पर पथराव कर दिया। हालांकि इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई थी, लेकिन बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस के पिछले हिस्से के सीसे व आगे बस में लगे साइड सीसा को उपद्रियों द्वारा लाठी-डंडों के साथ पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बस चालक की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पथराव की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।