Chandauli News: नगर पंचायत उपचुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी आभा जायसवाल 98 मतों से चुनाव जीती
चंदौली: नगर पंचायत सैयदराजा के अध्यक्ष पद का उपचुनाव की मतगणना गुरुवार की प्रातः काल 7:00 से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में शुरू हुआ। इस दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी इशरत खातून व भाजपा समर्थित प्रत्याशी आभा जायसवाल के बीच कांटे की टक्कर रही। अंतिम मतगणना का परिणाम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गया, भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी आभा जायसवाल 98 मतों से चुनाव जीत गई।
चुनाव में विजय श्री की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने हर हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष से पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया। बताते चले कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के निधन के पश्चात विगत दिनों यूपी चुनाव संपन्न हुआ। भाजपा की ओर से आभा जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम तथा सपा समर्थित प्रत्याशी इशरत खातून के बीच मुकाबला रहा लेकिन मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम का पत्ता साफ हो गया। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी इशरत खातून ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी आभा जायसवाल को कड़ी टक्कर दी। चुनाव परिणाम में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मात्र 98 वोटो से चुनाव जीत पाई। विजय प्रत्याशी को यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के विजय की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्साहित भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने विजय प्रत्याशी का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, मजदूरो, किसानो व व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है। यह सैयद राजा नगर वासियों की जीत है। नगर वासियों ने भाजपा प्रत्याशी को अपना पूरा सहयोग और समर्थन दिया। इसी का परिणाम है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत गई। श्री सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबको विश्वास में लेकर कार्य करना भारतीय जनता पार्टी की नीति रही है। लेकिन विपक्षी दलों ने मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश की। जिसका जवाब नगर की जनता ने अपने मत के जरिए दे दिया है। मत करना स्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकार सदर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।