Chandauli News: डीडीयू रेलवे मालगोदाम स्थित तालाब किनारे झाड़ियों में तार से लटका शव मिलने से क्षेत्र सनसनी
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के भोगवारे स्थित डीडीयू रेलवे मालगोदाम के तालाब किनारे झाड़ियों में तार से लटका शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई। आस पास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा ने मामले की छानबीन में जुट गए की। मृतक के शव से काफी दुर्गन्ध आ रही थी। शव के कई दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है।
बताते चलें कि पीडीडीयू नगर के भोगवारे स्थित डीडीयू रेलवे मालगोदाम क्षेत्र में मालगाड़ी डिब्बों को रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है। जहां काफी संख्या में कर्मचारीगण कार्य करा करते है। इस यार्ड में प्रवेश द्वार पर प्राइवेट सिक्योरिटी भी लगाएं गए है। दिन बुधवार को कुछ लोग तालाब के किनारे किसी कार्य से गए तो उन्हें तालाब के पास से बहुत ही बदबूदार दुर्गन्ध आने लगी जैसे किसी जानवर के सड़ने की दुर्गंध आती प्रतीत हुई। इसके बाद पास जाकर देखा तो तालाब किनारे झाड़ियों में शव लटक रहा था जिसके दोनों हाथ कटे थे। मृतक का शव देखकर लोग सन् रह गए और तत्काल पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस अलीनगर थाना पुलिस छानबीन कर अगले कार्यवाही में जुट गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि भोगवारे स्थित रेलवे क्षेत्र के मालगोदाम स्थित तालाब किनारे झाड़ियों में 15 से 20 दिन पुराना शव लटकता हुआ मिलने की घटना सामने आई है। शव की शिनाख्त मृतक के पैंट की जेब से मिले डायरी में दर्ज नंबर से हो पाई है युवक झारखंड का निवासी है और उसका नाम राम प्रसाद भूनिया 42 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले की जांच की जा रही है।