Chandauli News: एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम मशीनें उद्घाटन के पहले ही तोड़ा दम
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर पर लगाया गया एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम मशीनें जो उद्घाटन के पहले ही तोड़ा दम, ओपन जिम उपकरण के कई यंत्र टूटे हुएं मिले, जिसकी गुणवत्ता को लेकर वार्डवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल। स्थानीय लोगों का कहना है ऐसे कार्यदायी संस्था के लापरवाही से कोई बड़ी घटना घट सकती थी। ऐसे कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए।
बताते चलें कि नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में एक्सरसाइज के लिए कुछ ओपन जिम मशीन बहुत ही तेजी से लगाई जा रही है। वार्डवासियों का कहना है कि अभी ओपन जिम का उद्घाटन तक होना बाकी था, जो ओपन जिम का उद्घाटन ओर उपयोग होने से पहले ही दम तोड़ दिया। एक्सरसाइज के लिए लगे ओपन जिम की कई मशीनों के यंत्र टूटे हुएं दिखे, वहां आने-जाने वाले कई बच्चे हुए चोटिल।
नगरवासियों का कहना है कि ऐसे सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा जिस पर स्थानीय नेता और नगर पालिका प्रशासन मौन धारण किए हुए है। नगर वासियों का कहना है ऐसे कार्यदायी संस्था जो गेल कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत मनोेरथ फाउंडेशन के माध्यम से लगवाए है ऐसे संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए और इस तरह के सामान को वापस नहीं किया गया तो वार्डवासी कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।