Chandauli News: आरपीएफ एसआई अर्चना मीना को रेलमंत्री एक लाख नगद व प्रमाण पत्र देकर करेंगे सम्मानित
पीडीडीयू नगर: डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ एसआई अर्चना मीना को राष्ट्रीय महिला व बाल सुरक्षा पदक से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव प्रमाण पत्र देकर करेंगे सम्मानित। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं।
बताते चले कि दिन मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा की है। इसके तहत आरपीएफ डीडीयू जंक्शन पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है। इसके तहत एक लाख रूपए नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने पर अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन पर धन्यवाद दिया।