Chandauli News: पुणे इंस्टीट्यूट से अनुसंधान विकास, रोज़गार उपलब्ध कराने में छात्रों को मिलेगी सहयोग, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय 180 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग
पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य परिसर में आज पुणे इंस्टीट्यूट आफ़ मैनेजमेंट के साथ समझौता (एम ओ यू) पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते पत्र पर पुणे इंस्टीट्यूट आफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट की ओर से हिमांशु जी व लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने हस्ताक्षर किया। पुणे इंस्टीट्यूट अनुसंधान विकास, रोज़गार उपलब्ध कराने में, संकाय विकास, छात्रों में व्यवसायिक जागरूकता, शैक्षणिक कार्य हेतु संकाय व छात्रों का आदान प्रदान करने में सहयोग करेगी। इसके पूर्व रोज़गार के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सुश्री दिया सिंघल ने कहा रोज़गार अवसर के द्वारा व्यक्ति अपने कौशल और अनुभव का इस्तेमाल करके व्यवसाय में योगदान दे पाने में सक्षम हो पाता है। उन्होंने बताया कि रोज़गार के अवसरों को तलाशते समय, नौकरी, व्यवसाय बाज़ार की स्थिति, ज़रूरी कौशल, और करियर विकास की संभावनाओं जैसे कारकों को ध्यान में रखना चाहिए। प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि तेज तकनीकी विकास और उभरती विश्व व्यवस्था को देखते हुए परंपरागत रोजगार के तौर तरीके शायद भविष्य में काम न आएं। ऐसे में यदि भविष्य की बात करें, तो भारत को हर अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए अधिकतम तकनीकी व कौशल का उपयोग करके रोजगार सृजन करने की तैयारी रखनी होगी।
प्राचार्य प्रो उदयन ने कहा कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण से रोजगार के अवसर पैदा तो हो रहे हैं, भारत को सेवा क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर बनाने की गुंजाइश है, सरकार इस दिशा में निरंतर पहल भी कर रही है। कार्यक्रम में श्री शाकिब, श्री आलोक, डा रुपेश, डा विमर्श ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री यश नायक एवं स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन डा सोनिया ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में 180 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।