Chandauli News: सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया
पीडीडीयू नगर: अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा के तत्वाधान में रविवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर पटेल नगर सामुदायिक भवन स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान जितना स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व था उतना ही देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत भी रहा उन्होंने कई छोटे-छोटे रियासतों को अपने विलक्षण प्रतिमा के बल पर एक एकीकरण कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया, वह एक धर्मनिरपेक्ष राजनेता थे वह भारत की एकता के लिए हमेशा सोचा करते थे।
इस कार्यक्रम में सभासद महेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जैसे महापुरुष धरती पर कभी-कभी जन्म लेते हैं उनके द्वारा किए गए कार्यों का राष्ट्र हमेशा कृतज्ञ रहेगा, कार्यक्रम अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जी चाहते थे देश में सभी संप्रदाय के लोगों में भाईचारा हो, हमारा देश एक मजबूत सभ्यता और संस्कृतियों के रूप में विश्व के मानस पटल पर शिखर पर अंकित रहे, कार्यक्रम में सभासद सियाराम यादव, सभासद सुनील विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता शाहिद तौसीफ़, पप्पू पटेल, मधुसूदन पटेल, दिनेश राय, मनोज सिंह पटेल, अनवर सादात, मंटू विश्वकर्मा, अखिलेश सिंह, अनिल पटेल, छोटू पटेल, प्रमोद मौर्या, संजीव पटेल, विभांशु पटेल, मधुसूदन पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।